NEWS BHARTI BIKANER ; –
बीकानेर, 24 मई। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी के निर्देशों की अनुपालना में कोष कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कार्यालय में गमले लगाए जाएंगे। प्रत्येक गमले की देखरेख की जिम्मेदारी एक-एक कार्मिक को दी जाएगी।
कोषाधिकारी धीरज जोशी ने बताया कि संभागीय आयुक्त द्वारा संभाग के सभी कार्यालयों में गमले लगाने तथा इन पर संबंधित कार्मिक की नाम पट्टिका लगाने के बाद इसकी देखभाल उसी कार्मिक द्वारा किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके तहत शुक्रवार को यह पहल की गई। इससे कार्मिकों का ऑफिस के प्रति लगाव बढ़ेगा। कार्यालय की सुंदरता बढ़ेगी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्मिकों का योगदान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में कार्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए, जिनकी देखभाल भी कार्मिकों द्वारा की जा रही है। इस दौरान कोष कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।