NEWS BHARTI BIKANER ; – भीषण गर्मी के दौर में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरजोर प्रयास कर रहा है। खासकर डेंगू मलेरिया सरीखी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग एडी चोटी का जोर लगा रहा है।डेंगू पॉजिटिव आए प्रत्येक व्यक्ति के आसपास के 50 घरों में सर्वे, लार्वा ढूंढने और सोर्स रिडक्शन का कार्य जारी है। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ.लोकेश गुप्ता की ओर से रविवार को छुट्टी के दिन भी बीकानेर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले में जाकर आमजन से संवाद किया गया। समूह चर्चा कर उन्हें डेंगू , मच्छर व लारवा की सामान्य बातों से रूबरू करवाया गया। नर्सिंग अधिकारी नरेश कुमार व जावेद सहित डॉक्टर गुप्ता रानी बाजार व गुर्जरों के मोहल्ले में पहुंचे।

यहां स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से की गई एंटी लारवा गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। मौके से ही उन्होंने यूपीएससी नंबर 2 और 7 के प्रभारी को फोन कर एंटी लारवा गतिविधियों को और गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न घरों से मच्छरों के लारवा ढूंढे, समझाया कि किस प्रकार यह लार्वा मच्छर बनकर उड़ेंगे और उन्हें काटकर डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां देंगे। डॉक्टर गुप्ता ने पीबीएम अस्पताल के मौसमी बीमारी वाले वार्ड का भी अवलोकन किया। वहां भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया और मेडिसिन विभाग के अधिकारियों के साथ आ रहे मरीज की गंभीरता पर चर्चा की।