NEWS BHARTI BIKANER ; –
महर्षि नारद जयंती के अवसर पर रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में आज लोकतंत्र में पत्रकारिता का महत्व विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें शामिल हुए अतिथियों ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला।मुख्य वक्ता श्याम सिंह ने कहा कि समाज का कल्याण एवं मार्गदर्शन करने वाली पत्रकारिता करने की आज आवश्यकता है। समाज को प्रेरणा मिले ऐसे समाचारों को पर्याप्त स्थान समाचार पत्रों में मिलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार हेम शर्मा ने नारद जी की भूमिका बताई जो सर्व कल्याण की भावना से संप्रेषण के माध्यम से सूचनाओं प्रसारित करते थे। भारत जैसे राष्ट्र में निष्पक्ष पत्रकारिता की जरूरत की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन ने पत्रकारिता को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता एक नए स्वरूप में कार्यरत है। सत्य का अन्वेषण एक पत्रकार का धर्म है और यह हर परिस्थिति में निभाया जाना चाहिए।मुख्य अतिथि के रूप में जन सम्पर्क विभाग से सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक दिनेश सक्सेना ने कहा कि लोकतंत्र में अगर पत्रकारिता को महत्व नहीं दिया गया तो लोकतंत्र डगमगा जाएगा और उन्होंने कहा कि जनकल्याण से जुड़ी खबरों को समाचार पत्रों में पर्याप्त स्थान दिया जाना चाहिए। विश्व संवाद केंद्र के संयोजक सुरेंद्र राठी की ओर से सभी पत्रकारो को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सुमित भाटी ने आभार जताया।