NEWS BHARTI BIKANER ; –
बीकानेर, 27 मई। आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत
मसालों से संबंधित अभियान के अंतर्गत सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मैसर्स नवीन ट्रेडिंग कंपनी एवं मैसर्स करणीजी मार्केटिंग पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान हल्दी, मिर्ची और धनिया पाउडर, काला नमक, चना मसाला, किचन किंग मसाला तथा गरम मसालों के 7 नमूने लिए गए। इन्हें जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम सम्मत कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा शामिल रहे।