Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – ख्यातिनाम गायक कुतले खान ने लोक गीत संगीत की ऐसी स्वर लहरियां बिखेरी कि श्रोता मंत्रमुग्द हो गए। अवसर था सुमंगल जनकल्याण ट्रस्ट की ओर से सोमवार शाम को रविन्द्र रंगमंच के ओपन थियेटर में आयोजित लोक उत्सव काभाजपा नेता डॉ.सुरेंद्रसिंह शेखावत के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुतले खान ने ‘केसरिया बालम,आफरीन-आफरीन, लाल पीली अंखियां सरीखे गीतों पर तबले और खुड़ताल की जुगलबंदी से समां बांध दिया। कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के चेयरमैन रामगोपाल सुथार और राजस्थान भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला अतिथि के रूप में शामिल हुए। सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में जमीनी स्तर पर काम करने वाली ९ विभूतियों को बीकानेर सिरमौर सम्मान से नवाजा गया। अतिथियों के हाथों से जनसेवा के क्षेत्र में एडवोकेट जयनारायण व्यास , पर्यावरण और ग्राम स्वराज के क्षेत्र में निर्मल बरडिया , चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में डॉ एम दाऊदी, युवा प्रेरक किशोर सिंह राजपुरोहित एवम राजवीर सिंह चलकोई, रक्तदान के क्षेत्र में मरुधर ब्लड हेल्पलाइन, मानव सेवा के लिए टाइगर फोर्स लूणकरणसर, निशुल्क विधिक पैरवी के लिए एडवोकेट राजेंद्र नायक और निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अक्खाराम चौधरी को सिरमौर सम्मान से नवाजा गया। सचिव डॉ.अशोक भाटी ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *