Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर // मंगलवार सुबह रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा एक अनूठी पहल की गई है। नौतपा में पड़ रही भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए बीकानेर शहर की गलियों ,चौराहों ,मुख्य मार्गों एवम् सार्वजनिक स्थलों पर 7 दिनों तक चलित प्याऊ के माध्यम से जल सेवा की जाएगी। आज सुबह गोकुल सर्किल से क्लब साथी डॉ अभिषेक व्यास, डॉ अमित पुरोहित व डॉ आनंद जोशी द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर चलित प्याऊ को रवाना किया गया ।रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया कि ई रिक्शा के माध्यम से भिन्न भिन्न जगहों पर ठंडे पानी के कैम्पर चलित प्याऊ के रूप में ठंडे जल को आम जन तक पंहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। संचालक मणिशंकर ने बताया की गिरिराज पुरोहित के सुझाव पर रोट्रैक्ट मरुधरा द्वारा यह नवाचार किया गया जिसमें गौरव चौधरी तथा विष्णु वाटर सप्लायर्स का सहयोग प्राप्त हुआ है। सचिव चंद्रेश पारीक ने कहा यदि गर्मी का असर कम न हुआ तो नौतपा के बाद भी जल सेवा अनवरत रहेगी। इस अवसर पर क्लब के आगामी अध्यक्ष रमाशंकर कल्ला, सचिव यादवेंद्र व्यास व मनीष पुरोहित आदि मौजूद थे। इस चलित प्याऊ के शहर में खासी चर्चा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *