Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 30 मई। भारत के प्रथम हिन्दी अखबार के स्थापना दिवस के अवसर पर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स की ओर से गुरूवार को जिला राजकीय चिकित्सालय सैटेलाइट में पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्गाटन अस्पताल अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील हर्ष ने किया। सुबह 8 से दस बजे तक आयोजित हुए इस चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. बी.के. तिवारी ने 40 पत्रकारों एवं उनके परिजनों को चिकित्सा परामर्श दिया। इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर गुलशन ने ब्लड प्रेशर चेक किया। संगठन के संरक्षक नीजर जोशी ने कहा कि भागदौड़ भरे शेड्यूल में पत्रकारों द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांचके लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। इसके मद्देनजर इस शिविर का आयोजन रखा गया, जिससे पत्रकार भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। अध्यक्ष आनंद आचार्य ने बताया कि शिविर में निःशुल्क परामर्श के अतिरिक्त फास्टिंग शूगर, एलएफटी, आरएफटी, लिपिड प्रोफाइल, एक्सरे सहित डॉक्टर के परामर्श अनुसार अन्य जांचें करवाई गई। संगठन सचिव विनय थानवी ने जिला अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया। अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने सभी जांचें दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध करवाकर पत्रकारों को चिकित्सा परामर्श दिया

ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को समझाई हिन्दी पत्रकारिता की उपयोगिता
एडिटर एसोसिएशन द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस के तहत आयोजित दूसरे कार्यक्रम के दौरान जस्सूसर गेट के पास स्थित विंग्स इंटरनेशनल स्कूल में संगठन संरक्षक नीरज जोशी एवं अध्यक्ष आनंद आचार्य द्वारा बच्चों को हिन्दी पाक्षिक अखबार उदण्ड मार्तण्ड के शुरूआत से लेकर आज के युग में होने वाली हिन्दी पत्रकारिता के बारे में अवगत कराया गया।
इन पत्रकारों ने कराई अपनी स्वास्थ्य जांच
मेडिकल जांच शिविर के दौरान दिनेश गुप्ता, अजीज भुट्टा, राजेश रतन व्यास, राजीव जोशी, मनोज व्यास, उमेश पुरोहित, प्रकाश सामसुखा, रामरतन मोदी, सुमित बिश्नोई, सुमेस्ता बिश्नोई, विजय कपूर, मोहन कडेला, बलजीत गिल, विक्रम पुरोहित, सइद अखतर अली, भवानी शंकर व्यास, योगेश कुमार, यतेन्द्र चढ्ढा, राहुल मारवाह और शिव सोनी सहित अन्य पत्रकारों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *