NEWS BHARTI BIKANER ; –
बीकानेर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा की ओर से राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान के परिसर मे पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। क्लब अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया कि क्लब की ओर से एक और पहल ‘एक घर एक पालसिया अभियान’ की गई है। इसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाकर पक्षियों के संरक्षण के प्रयास किए जाएंगे। क्लब की ओर से चलित प्याऊ का संचालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ नितिन गोयल ने कहा कि पर्यावरण एवं जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि पक्षी भी प्रकृति के संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे पर्यावरण चक्र को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।
वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं।
क्लब सदस्य फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. अमित पुरोहित ने अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मनीष पुरोहित ने कहा कि परिंडों मे स्वच्छ पानी डालने एवं इनके रखरखाव की जिम्मेदारी संस्थान के सदस्यों को सौपी गई है। सचिव चंद्रेश पारीक ने कहा कि सभी एक पालसिया अपने घर की छत पर जरूर लगाएं।