Mon. Dec 23rd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ; – एस्पिरेशन ब्लॉक कोलायत के सभी अस्पतालों का एक साथ हुआ निरीक्षण* बीकानेर, 6 जून। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर जिला स्तर पर गठित 5 टीमों द्वारा गुरुवार को एस्पिरेशनल ब्लॉक कोलायत में विशेष सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा उप जिला चिकित्सालय कोलायत का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा हीट वेव, मौसमी बीमारियों, मातृ शिशु स्वास्थ्य तथा साफ सफाई जैसे बिंदुओं पर चेक लिस्ट अनुसार निरीक्षण किया गया व मौके पर ही आवश्यक सुधार करवाए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा उप जिला चिकित्सालय कोलायत, सीएचसी गजनेर व उपकेन्द्र चानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उनके साथ ब्लॉक सीएमओ कोलायत डॉ सुनील जैन व ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी अल्ताफ हुसैन मौजूद रहे। कोलायत अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित 4 चिकित्सा अधिकारी, 2 आयुष चिकित्सा अधिकारी व 6 अन्य कार्मिक स्वेच्छा से अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। मेडिकल कॉलेज द्वारा लगाए गए 12 रेजीडेंट चिकित्सक ड्यूटी रोस्टर अनुसार उपस्थित मिले। संस्थान पर सफाई व्यवस्था ठीक थी। डॉ गुप्ता ने कोल्ड चैन निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त डीप फ्रीजर को बीकानेर मुख्यालय पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण किया, लू एवं तापाघात रोगियों हेतु आरक्षित हीट वेव वार्ड निरीक्षण कर समस्त एयर कंडीशनर को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। मौसमी बीमारियों की समीक्षा कर पॉजिटिव केस की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत फॉलो अप करने के निर्देश दिए। कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रत्येक माह के चारों गुरुवार सोनोग्राफी सुविधा हेतु सोनोलॉजिस्ट लगाने की मांग पर डॉ गुप्ता द्वारा इसी हफ्ते आदेश करने का आश्वासन दिया गया।

सभी जिला स्तरीय अधिकारी पहुंचे कोलायत
एस्पिरेशनल ब्लॉक के विशेष सघन निरीक्षण अभियान के अंतर्गत डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गडियाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिराजसर, नगरासर, स्वास्थ्य कल्याण केंद्र ग्रांधी तथा कोलासर का निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने हीट वेव को लेकर तैयारियां, साफ-सफाई, राष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति संबंधी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला ड्रग वेयर हाउस प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौर तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक पीसीपीएनडीटी महेंद्र सिंह चारण द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हदा, दियातरा तथा पीएचसी झजू का निरीक्षण किया गया। जहां कमोबेश सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई। जिला टीबी अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बज्जू तथा स्वास्थ्य कल्याण केंद्र मिठडिया का तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार ने पीएचसी दासोड़ी का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों द्वारा तय चेकलिस्ट अनुसार निरीक्षण कर मिली कमियों को सुधारा गया तथा सीएमएचओ को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *