NEWS BHARTI BIKANER ;- लोन चुकाने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी भाटों का बास निवासी सफी खान पुत्र लाखे खान पडि़हार ने नया शहर थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि गंगाशहर निवासी सांवरमल पुत्र शिवलाल ब्राह्मण और उसके बीच में 32लाख रुपए में सौदा हुआ था, इसमें सांवरमल ने परिवादी से कहा था कि लोन जमा करवाने के बाद प्लाट व वाहन दोनों उसके नाम कर देगा, इस पर परिवादी ने अलग-अलग किस्तों में आरोपी को ३२ लाख रुपए दे दिए। लोन भी आरोपी ने चुका दिया फिर भी प्लाट व वाहन परिवादी के नाम पर करने से टाल-मटोल करने लगा। आरोप है कि सात जून को वह प्लाट और वाहन परिवादी के नाम पर करने से मुकर गया और रुपए भी नहीं लौटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।