NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 11 जून। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मंगलवार को दिल्ली में सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की। विधायक ने केंद्र सरकार में पुनः केन्द्रीय कानून मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी। विधायक ने अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी से भी मुलाकात की और उन्हें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी। विधायक श्री सारस्वत ने बताया कि श्री मेघवाल का पुनः कानून मंत्री बनना बीकानेर सहित पूरे राजस्थान के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने दोनों केंद्रीय मंत्रियों से क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।