NEWS BHARTI BIKANER ; –
बीकानेर, 15 जून। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को सादुलगंज स्थित अपने आवास पर आमजन के अभाव अभियोग सुने। पानी, बिजली, सड़क ,चिकित्सा सहित अन्य विभागों से जुड़े परिवादों पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से तुरंत निर्देश दिए। गोदारा ने कहा कि आमजन के वाजिब काम बिना देरी के तुरंत संपादित किए जाएं। अनावश्यक रूप से कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान बीकानेर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में आमजन अपने अभाव अभियोग लेकर गोदारा से मिले ।