Mon. Jul 14th, 2025

प्रयागराज में स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, बोले-सरयू में डूबकर मरे थे राम

प्रयागराज के कोरांव में मंगलवार को एक सभा के दौरान भगवान राम पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया है।

प्रयागराज में आयोजित सभा में बोलते स्वामी प्रसाद मौर्या

प्रयागराज। जिले के कोरांव में सोमवार को बुद्ध भारत एकता संघ की सभा में सपा नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम पर विवादित टिप्पणी की है। कहा कि लोग भ्रम फैलाते हैं कि राम ने सरयू में समाधि ली थी। जबकि हकीकत यह है कि उनकी सरयू में डूबने से मौत हुई थी। वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनके बयान की निंदा की जा रही है।

…तो चार हाथों वाली लक्ष्मी ब्रह्मा के पेट से कैसे पैदा हुईं:स्वामी
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान राम के बाद माता लक्ष्मी, ब्रह्मा और अन्य देवी देवताओं पर भी अभद्र टिप्पणी की। कहा कि सभी बच्चे अपनी मां के पेट से ही पैदा होते हैं। चार हाथों वाली लक्ष्मी ब्रह्मा के पेट से कैसे पैदा हो गईं। कहा कि दीपावली पर लक्ष्मी की पूजा न करें।

जिन्ना ने नहीं, हिंदू महासभा ने करवाया था देश का बंटवारा
सपा नेता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान का बंटवारा जिन्ना के कहने पर नहीं बल्कि हिंदू राष्ट्र महासभा के कारण हुआ था। सत्ता में बैठे लोग देश को गुमराह कर रहे हैं। गरीब और किसान परेशान है। अंधविश्वास फैलाकर लोग गरीबों का शोषण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *