Mon. Jul 14th, 2025

news bharti bikaner ;-

बीकानेर में एक अधेड़ की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मौत शराब के ठेके में होना बताया गया है। परिजनों का आरोप है कि शराब दुकान संचालक ने पीट-पीटकर रात में ही मार डाला। शव को दुकान में बंद कर चले गए।  अब आक्रोशित लोगों ने मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है। आपोपियों को गिरफ्तार कर वांछित कार्रवाई नहीं करने तक शव उठाने को तैयार नहीं है।

ये है मामला
लगभग 50 वर्षीय गणेश प्रजापत की मौत हुई है। बताया जाता है कि परिजन रातभर से उसे तलाश कर रहे थे। सुबह जानकारी मिली कि पूगल रोड रेलवे बाइपास पर संचालित  किसी अवैध ठेके पर शव पड़ा है। मौके पर जाकर दुकान का शटर खुलवाकर देखा तो अंदर गणेश अचेत था। बेहोश समझकर हॉस्पिटल ले गए तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पीट-पीटकर हत्या का आरोप
प्रजापति हीरो संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा नेता एडवोकेट अशोक प्रजापत का आरोप है कि रात को गणेश को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। मोर्चरी के आगे धरना
एडवोकेट अशोक प्रजापत की अगुवाई में मृतक गणेश प्रजापत के परिजन और प्रजापत समाज के प्रतिनिधि पीबीएम हॉस्पिटल में मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हत्या के आरोपियों को उन्ही धाराओं में गिरफ्तार करो और वांछित कार्रवाई करो। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। समझाइश के प्रयास हो रहे हैं लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *