NEWS BHARTI BIKANER ; –
बीकानेर| रिद्धि सिद्धि भवन रानी बाजार मे गीता परिवार राजस्थान व आर. एल. जी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया|
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि अरविंद मिड्ढा, पार्षद सुधा आचार्य, डॉ0 नरेंद्र मोहन सिंह सेवानिवृत निदेशक पशुपालन विभाग राजस्थान द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात शिविर में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं ने प्रार्थना के साथ शुभारंभ किया |
शिविर प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत सचिव राजस्थान गीता परिवार व डॉ.राधिका विजय ने शिविरार्थियो को पारिवारिकता, स्वास्थ्य चेतना, राष्ट्रीयता, आध्यात्मिक, विज्ञान दृष्टि एवं भारतीयता, भारतीय भोजन के लाभ, चरित्र ज्ञान एवं गीता ज्ञान से संबंधित उच्च संस्कारक शिक्षा दी | संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया गीता परिवार का संस्कार कार्य केवल पाठांतर तक सीमित नहीं है बल्कि यह बालकों के सम्पूर्ण विकास की दिशा में एक प्रयास है| अतिथि अरविंद मिड्ढा ने कहा आज की युवा पीढ़ी को इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा संस्कार व संस्कृति से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है | पार्षद सुधा आचार्य ने कहा गीता परिवार द्वारा बच्चों में संस्कार रोपण के प्रयास सराहनीय है वही डॉ. अर्पिता गुप्ता द्वारा लगातार समाज में किए जा रहे सेवा कार्य प्रशंसनीय है | इस अवसर पर विनय हर्ष ने बच्चों को सलाह दी आपके संस्कार ही आपको जीवन में सफल बनाएंगे|
डॉ. गुप्ता ने बताया शिविर में श्री रंजीत सिंह द्वारा वैदिक गणित, शैली दुग्गल द्वारा हैंडराइटिंग, आरती राठौर द्वारा मेमोरी बूस्टिंग एक्सरसाइज व कविता रांका द्वारा चित्रकला भी सिखाई गई|
कार्यक्रम में सहयोगी विनोद गोयल, रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष पंकज पारीक,गोपाल अग्रवाल वह राजेश बवेजा जी ने सभी बच्चों शिक्षकों व अतिथियों को रामलला की मूर्ति उपहार में दी जिसके लिए डॉ.गुप्ता ने आभार व्यक्त किया|
कार्यक्रम में डॉ. राकेश रावत, सुरेंद्र डागा, आशानंद कल्ला, अयूब कायमखानी, रंगा राजस्थानी,कौशलेश गोस्वामी, अख्तर, ज्योत्सना रावत, अनुराधा आचार्य, सरला पारीक, अनुपम, डॉ वीरेंद्र नेत्रा, सुरजमाल सिंह नीमराना अध्यक्ष गौशाला संघ बीकानेर, हरिओम पुरोहित, बल्देवदास भादानी, जगदीश प्रसाद, सुरेश व्यास, विशाल सिंह, कुशल सिंह आदि उपस्थित रहे|