Mon. Dec 23rd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ; –

बीकानेर, 18 जून। पीबीएम अस्पताल के मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के तहत 18 से 26 जून तक जन जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां होंगी।
इसी श्रृंखला में मंगलवार को मरीजों व उनके परिजनों में नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम ‘सबूत स्पष्ट है, रोकथाम में निवेश करें’ थीम पर आयोजित हुआ।
मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीगोपाल गोयल ने नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया और इससे होने वाली बीमारियों पर चर्चा की।
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. अन्जू ठकराल ने नशे से बचाव के उपाय बताए व चिकित्सक से सलाह लेकर ही उपचार करवाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मादक द्रव्यों के दुरूपयोग की रोकथाम और प्रबन्धन पर एनसीईआरटी द्वारा यूनेस्को दिल्ली के सहयोग से बनाई गई लघु फिल्म दिखाई गई। कार्यक्रम में रेजिडेन्ट चिकित्सक व समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *