Mon. Dec 23rd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ; –

बीकानेर, 22 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलात विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को कालू 33 केवी जीएसएस पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में गोदारा ने कहा कि 33 केवी जीएसएस में 5 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से इस क्षेत्र के निवासियों को वोल्टेज ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी और किसानों को भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी 33 केवी सब स्टेशन्स के क्षमता वर्धन के कार्य पर फोकस किया गया है. अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉमर्स की स्वीकृतियां जारी करवाई गई है।
गोदारा ने कहा कि हाल ही में क्षेत्र के गांवों के स्कूलों में नये कक्षा कक्ष, भवनों के निर्माण हेतु करीब 12 करोड़ रुपए तथा स्वास्थ्य केंद्रों के नए भवनों के लिए 13 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं। विभिन्न सब स्टेशनों पर भी क्षमता वर्धन के लिए नए ट्रांसफार्मर लगवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में अभिनव फैसले ले रही है । हाल ही में महिलाओं को तृतीय श्रेणी शिक्षा भर्ती में 50 प्रतिशत का आरक्षण देने की घोषणा की गई है ।इससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे तथा महिला सशक्तीकरण के नए द्वार खुलेंगे। गोदारा ने कहा कि आमजन के भरोसे पर खरे उतरने के हरसंभव प्रयास होंगे। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में पात्रता रखने वाले लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेने का भी आह्वान किया। इस दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए गोदारा का अभिनंदन किया व आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *