Mon. Dec 23rd, 2024

NEWS BHARTI BIKANER ; –

बीकानेर, 22 जून। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि राजस्व तथा अन्य विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान करें।
वृष्णि ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उपखंड अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की योजना और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो। उन्होंने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल वितरण की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि पेयजल सप्लाई से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान हो। बरसात के मौसम में विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। अवैध पेयजल कनेक्शन काटे जाएं तथा पानी की टंकियां की नियमित सफाई करते हुए करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ई-केवाईसी कार्य की प्रगति जानी और कहा कि ई-केवाईसी के लिए ग्राम पंचायत वार विशेष कैंप लगाए जाएं तथा योजना के तहत बने हुए कार्ड प्राथमिकता से वितरित किए जाएं। सात दिन बाद इसकी पुनः समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कक्कू में सीएचसी तथा 34 उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भूमि आवंटन की स्थिति जानी और इस सम्बंध में अविलंब कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि पशुपालन विभाग के चिकित्सक और अन्य स्टाफ फील्ड में रहें। उपखंड अधिकारी इनके केंद्रों तथा विभाग की मोबाइल वैनों का नियमित निरीक्षण करें। अवैध खनन की रोकथाम के लिए संयुक्त कार्रवाई करने, सरकारी विद्यालयों में नामांकन के लिए हाउस टू हाउस सर्वे करने, कार्यालयों में ई-फाइलिंग व्यवस्था लागू करने, संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के समय पर निस्तारण तथा रात्रि चौपालों एवं ग्रामीण क्षेत्र के दौरे नॉर्म्स के अनुसार करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *