NEWS BHARTI BIKANERT ; – बीकानेर, 12 जुलाई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत स्वीकृत कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि जिले में एमजेएसए 2.0 के प्रथम चरण में 25 गांवों में लगभग 67 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 3 हजार कार्य करवाए जाएंगे। गत 6 माह में 18.17 करोड रुपए के लगभग 766 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 37.26% कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
इनमें कृषि और उद्यानिकी के 16-16, पंचायती राज के 56, ग्रामीण विकास के 157 और जल ग्रहण के 521 कार्य सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि शेष कार्य भी मिशन मोड पर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने बताया कि पेयजल और सिंचाई के लिए निर्मित की जा रही वृहद परियोजनाओं के साथ छोटे स्तर पर ‘इनसाइट’ जल संग्रहण करना भी जरूरी है। इसके मध्यनजर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 की शुरुआत की गई है। एमजेएसए 2.0 के तहत राज्य में लगभग 11 हजार 200 करोड रुपए की राशि से आगामी 4 वर्षों में 20 हजार गांवों में 5 लाख वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे। उन्होंने जिले में अब तक प्रारंभ नहीं हुए कार्यों को अविलंब चालू करने और प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि संबंधित अधिकारी इनकी नियमित मॉनिटरिंग करें।