स्थानीय धरणीधर मैदान में चल रही पीपा क्षत्रीय प्रीमियर लीग में आज का पहला मैच पीपेंद्र क्लब तथा महाकाल क्लब के बीच खेला गया ।
लक्की कच्छावा ने बताया कि पीपेन्द्र क्लब ने पहले बैटिंग करते हुवे 20 ओवर में 7 विकेट पर 104 रन ही बना सकी। पीपेंद्र क्लब की ओर से सुनील चावड़ा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए ।महाकाल क्लब की तरफ से तेजस गोयल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाकाल क्लब ने 9 विकेट से मैच जीत लिया ।महाकाल क्लब की तरफ से कमल सोलंकी ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। पीपेंद्र की तरफ से सुनील चावड़ा ने 1 विकेट लिया ।अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए तेजस गोयल को मैन ऑफ दी मैच चुना गया
आयोजन से जुड़े हेमंत सोलंकी ने बताया कि आज का का दूसरा मैच रॉयल क्लब vs माजीसा क्लब के बीच खेला गया पहले बैटिंग करते हुए रॉयल क्लब 20 ओवर में 6 विकेट पर 83 रन ही बना सकी ।रॉयल क्लब की तरफ से मुकेश सोलंकी ने 33 रन तथा योगेश कछावा ने 32 रन बनाये।माजीसा क्लब की ओर से दीपक परिहार ने 3 विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए माजीसा क्लब ने 7 विकेट से मैच जीत लिया ।माजीसा क्लब की तरफ से मनीष कछावा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए ।रॉयल क्लब की तरफ से मोहित ने 2 विकेट लिए । मेन ऑफ दी मैच दीपक परिहार रहे। इस प्रतियोगिता में मूलचंद कच्छावा तथा सुमेरपुर में लाइव कमेंट्री कर दर्शकों का दिल जीता।