बीकानेर:;कुछ दिन पहले सोशल साइट पर अफीम के साथ रील बनाकर नशे का प्रचार करने के आरोप में बीकानेर की शेरनी नाम से मशहूर मोनिका राजपुरोहित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अगले दिन जमानत मिलने के बाद से ही वो गायब थी और उसके घर वालो में थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी और कहा कि उसकी जान को खतरा है। आज बीकानेर पुलिस ने उसको ढूंढ निकाला है। आपको बता दे इसके परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए थे। कहा मिली,क्यो गायब हुई इसका JNV थाने में Sp तेजस्वनि गौतम मीडिया के सामने करेगी खुलासा…..बने रहे द बीकानेर न्यूज़ के साथ