Sun. Jul 13th, 2025

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह की तैयारी को देखते हुए आज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में व्यापारियों को संबोधित किया। उन्होंने व्यापारियों से अतिथियों का स्वागत करने की अपील की है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के मद्देनजर अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस के सभागार में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित व स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

व्यापारियों से की अपील
इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बयान दिया कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में भगवान राम लला को स्थापित करेंगे। समारोह में विदेश के कोने-कोने साधु संत व महात्मा आएंगे। उनके रहने खाने और उनके स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वागत में अयोध्या वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। ऐतिहासिक क्षण को स्थानीय व्यापारी संवारे और अतिथियों स्वागत करें।

स्वामी प्रसाद मौर्य को दंड देगी जनता
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणी को लेकर कहा कि आज से नहीं पिछले सैकड़ों वर्षों से सनातन धर्म और आस्थाओं पर चोट करने का काम किया जा रहा है। यह साजिश कभी सफल नहीं हो पाई। मुगलों ने भी किया, अंग्रेजों ने भी किया और कुछ आज के लोग भी कर रहे हैं। हमारी सनातन धर्म आस्था काफी पुरातन है और भारत के आम आदमी के दिलों में गहराइयों तक बसी है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य इतना अपमानित कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में जनता उनको दंड देगी और ऐसा दंड देगी कि जिंदगी भर याद करेंगे।

I.N.D.I.A और सपा चुनाव के समय हो जाते है एक
सूर्य प्रताप शाही ने सपा और कांग्रेस के आरोप प्रत्यारोप पर कहा कि कांग्रेस कहती है सपा धोखा दे रही है और सपा कहती है कांग्रेस धोखा दे रही है। दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं, यही आईएनडीआईए का चरित्र है, यह उसका चेहरा है। चुनाव के समय में ये यूनाइटेड हो जाते हैं और चुनाव आते-आते डिवाइडेड हो जाते हैं। यह हमेशा भाजपा, राष्ट्रीय विचारधारा और जनता के बेहतर कार्यों में अवरोध पैदा करते हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री कहते हैं सबसे पहले कांग्रेस को जनता हटाए, जब कांग्रेस समाप्त होगी तो उनके चेले चपेटे भी समाप्त हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *