Mon. Dec 23rd, 2024

बीकानेर, 1 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को अपने सादुल गंज स्थित आवास पर जनसुनवाई की। गोदारा ने बीकानेर जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमसम्मत होने वाले कार्यों में अधिकारी लापरवाही ना बरते। संवेदनशीलता के साथ आमजन की बात को सुनें और होने लायक कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए।
जनसुनवाई में सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयों पर प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई में कई गांवों से प्रतिनिधि मंडल द्वारा रिक्त पदों को भरवाने की मांग की गई। इस पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *