Mon. Dec 23rd, 2024

श्री राम कला मंदिर संस्थान बीकानेर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर संतोषी माता मंदिर के पास रामलीला मैदान में भव्य रामलीला की द्वितीय रात्रि में संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की लीला में गणेश वंदना से आरम्भ होकर दशरथ जनक दरबार जनक राम सीता जन्म ताड़का वध का दर्शय दिखाया गया लीला में मुख्य अतिथि समाजसेवी उधोगपति रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल जी अग्रवाल रतानी व्यास पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष पण्डित महेंद्र जी व्यास समाजवादी सुनील तावणिया थे संस्थान के उपाध्यक्ष मदन गोपाल आचार्य ने बताया की गणेश राधे उपाध्याय विश्वामित्र के किरदार में कैलाश भादाणी दशरथ मक्खन जोशी गुरु वशिष्ठ मनोज भादाणी जनक मयंक मोदी ताड़का अभिराम दत्त गौड़ मारिच शंकर जी तंवर अग्निदेव शिवराज जोशी बाल राम लक्ष्मण हर्षवर्धन मारु कर्ण वीर मारु निलेश चतुर्वेदी कोशल्या साहिल रंगा केके नकुल आचार्य सुमित्रा गोपाल पुरोहित भैरु भादाणी ने किया

संस्थान के व्यवस्थापक रवि जोशी बताया की राम सीता जन्मोत्सव पर महिलाओ द्वारा भारी संख्या में गरबा का भी आयोजन किया गया शिवदत गौड़ बताया की ताड़काके किरदार मे बच्चों को मोबाइल से दुर करने का भी संदेश दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *