Mon. Dec 23rd, 2024

बीकानेर। श्री गंगानगर रोड़,कानासर फांटा स्थित संत भावनाथ आश्रम गौ शाला में होने वाले 21 कुण्डी विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा के लिये गोपाष्टमी को भूमि पूजन तथा स्तम्भ की स्थापना कर की गई। यज्ञ आयोजन समिति से जुड़े प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि प्रधान यज्ञाचार्य पुजारी बाबा एवं यज्ञाचार्य प.अशोक ओझा ने वैदिक मंत्रों से शुभ मुहूर्त में हिम्मताराम एवं तुलसी देवी राजपुरोहित से भूमि पूजन व ईशान कोण में स्तम्भ स्थापना कर ध्वज पूजन कर लहराया।
ओझा ने बताया कि योगी शिवसत्य नाथ महाराज,संत भावनाथ महाराज,योगी विलास महाराज के सानिध्य में हुए इस आयोजन में डॉ विमला मेघवाल,श्रीमती सरिता राजपुरोहित, लक्ष्मी ओझा,शंकर कुंभार,राधेश्याम जोशी, कथा वाचक माला महाराज पारीक, चाँदरतन सांखला,भवराराम व श्रवणराम सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अनुष्ठान के दौरान गौ पूजन,गौ माता व आरती भी की।
इस अवसर पर योगी शिवसत्यनाथ महाराज ने कहा कि जिस स्थान पर यज्ञ व कथा होने जा रही है यह सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है यहां कदम रखने मात्र से आनन्द की अनुभूति होती है और जब यज्ञ कथा होगी तो यह पूरा क्षेत्र भरपूर ऊर्जा से भर जाएगा जिसका हर श्रद्धालु को लाभ मिलेगा। भावनाथ महाराज ने गौ सेवार्थ होने वाले यज्ञ व कथा में तन मन धन से जुड़ने की अपील की। पुजारी बाबा ने भी श्रद्धालुओ को गौ सेवा के हेतु इस आयोजन में जुड़ने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *