NEWS BHARTI ; राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपने स्टार प्रचारकों के जरिए चुनाव मैदान में अपना दमखन दिखा रहे हैं। राजस्थान में जहां राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमित शाह और जेपी नड्डा रोड शो और जनसभा कर रहे हैं वही भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ भी राजस्थान में ताबड़तोड़ सभा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को बीकानेर आएंगे।
आपको बता दे योगी आदित्यनाथ इन दिनों लगातार राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के दौरे पर हैं इसी कड़ी में 22 नवंबर को योगी आदित्यनाथ नोखा में भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई के समर्थन में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान बीकानेर में होने वाले संत सम्मेलन में भी योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं।