Sun. Jul 13th, 2025

बीकानेर, 6 दिसंबर। राज्य सरकार गांवों से लेकर शहरों तक शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए महत्वाकांक्षी परियोजनाओं-कार्यक्रमों पर निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का सकारात्मक माहौल तैयार कर, भावी पीढ़ी के उन्नयन हेतु अच्छे अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
जिले में शिक्षा विभाग द्वारा समावेशित शिक्षा के तहत 85 दिव्यांग विद्यार्थियों को बीकानेर-उदयपुर-नाथद्वारा की एक्सपोजर विजिट द्वारा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विशेषताओं से परिचित करवाया गया। साथ ही एक हजार 395 दिव्यांग विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्ट, एस्कॉर्ट, रीडर एवं स्टाईपेंड भत्तों से लाभान्वित किया गया।
इसी प्रकार जिला स्तर पर अंग/उपकरण वितरण शिविर 7 अगस्त को आयोजित किया गया। इस दौरान चयनित 119 विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को 221 उपकरण वितरण किए गए। इसके अलावा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसरण में स्कूली विद्यार्थियों में आजीविका अर्जन कौशल विकसित करने के लिए जिले के 168 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालित की जा रही है। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड वैलनेस, आई.टी., एग्रीकल्चर, अपरेजल मेड अप आदि व्यवसायों के लिए दक्ष बनाये जाने के कार्य किए जा रहे है।
वर्तमान में व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों को कौशल विकास सामग्री के रूप में स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु किट उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
बालिका शिक्षा सम्बलन के लिए जिले में 7 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में बालिकाओं को निःशुल्क आवास, पौष्टिक भोजन, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, डिजिटल लाइब्रेरी आदि सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रोत्साहन के लिए समग्र शिक्षा द्वारा महिला शिक्षिकाओं के माध्यम से बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
बच्चों एवं अभिभावकों को डिजिटल दुनिया से परिचित करवाने के लिए 187 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं प्रारंभ की गई हैं। मिशन स्टार्ट के तहत 444 विद्यालयों में 4 टीवी हॉर्ड डिस्क उपलब्ध करवाई गई है।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की विज्ञान में रुचि विकास एवं प्रोत्साहन के लिए 400 विद्यार्थियों को वैज्ञानिक रूप से समृद्ध स्थानों, संस्थानों, कारखानों, जल परियोजनाओं आदि का भ्रमण करवाया गया। जिले में 17 पीएम श्री विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में भौतिक एवं मानवीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गत दो शैक्षणिक सत्रों में 23 हजार 283 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। गार्गी पुरस्कार योजना, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत 6 हजार 697 बालिकाओं को 2 करोड़ 65 लाख 99 हजार 200 रुपये हस्तांतरित किए गए।
युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर शिक्षा नीति पर निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *