Sun. Jul 13th, 2025

न्यूज़ भारती बीकानेर सूरदासाणी मोहल्ला समिति के तत्वावधान में आयोजित रसिया महाराज की याद में चौपट प्रतियोगिता का समापन आज सेमीफाइनल मुकाबले व फाइनल मुकाबला के साथ हुआ,आज दो सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेमीफाइनल मुकाबला नवरत्न पुरोहित व जगमोहन पुरोहित के बीच खेला गया जिसमें जगमोहन पुरोहित ने पिछले फाइनल के विजेता को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, मदन गोपाल पुरोहित ने बताया कि आज का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला उमाशंकर पुरोहित व नरसिंह ओझा के बीच खेला गया जिसमें नरसिंह ओझा ने अपने गुरु उमाशंकर पुरोहित को बड़े ही अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

,आजका फाइनल मुकाबला जगमोहन पुरोहित व नरसिंह ओझा के बीच खेला गया जिसमें फाइनल मुकाबला जगमोहन पुरोहित ने कांटे की टक्कर के मैच कै जगमोहन पुरोहित ने जीतकर फाइनल की ट्राफी पर कब्जा किया । सचिव कन्हैयालाल के अनुसार आज के पुरस्कार वितरण श्री मान बुलाकी दास व्यास जज साहब के द्वारा किया गया,आज के मैच में अध्यक्षता श्री शांति प्रसाद। जी बिस्सा व भंवरलाल पुरोहित पूर्व बालीबाल खिलाड़ी ने की, राकेश कुमार व मनोज पुरोहित ने बताया कि कि आज के मुकाबले में निर्णायक की भूमिका भैरु रत्न पुरोहित ने निभाई व आज के मुकाबले में माईक पर संचालन किसन कुमार ओझा उर्फ घंटी ने किया,अंत में गिरधर पुरोहित जो समिति के अध्यक्ष ने सभी मेहमानों का स्वागत व धन्यवाद किया । समिति के भोली ओझा, झाऊलाल, अशोक चूरा,किसन पुरोहित लाईलून ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई ।


फाइनल मैच के विजेता व उपविजेता पुरस्कार कालु महाराज की स्मृति में उमाशंकर पुरोहित ने व कन्हैयालाल पुरोहित ने विजेता व उपविजेता व स्मृति चिन्ह के द्वारा व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मन्ना सा ओझा के पुत्र द्वारा दिया गया,मैन ऑफ द सीरीज के विजेता नरसिंह ओझा को दिया गया ।
न्यूज़ फोटो एस एन जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *