Sun. Jul 13th, 2025

बीकानेर // कलर्स चैनल पर चल रहे सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे लोकप्रिय कार्यक्रम बिग बॉस में बीकानेर के ज्योतिषाचार्य प्रदीप किराडू ने पहुंचकर बिग बॉस में भाग ले रहे सितारों को उनके भविष्य के बारे में बताया। बीकानेर के किराडू ने जाने-माने कलाकारों को उनको ज्योतिषी आधार पर आगे किस तरह की संभावनाएं बन रही है साथ ही वे किन ऊंचाइयों को छोड़ेंगे इसके बारे में गणना के आधार पर बताया। यही नहीं अपने भविष्य के बारे में जानने को कलाकारों ने हर विषय वस्तु पर उनसे बातचीत की। साथ ही मन में चल रही जिज्ञासा को भी शांत किया। बिग बॉस में अलग-अलग क्षेत्र के धुरंधर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। यह चर्चित शो जिसमें अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर, टीवी कलाकार शहजाद धामी, लाइफ कोच आरफीन खान, दक्षिण की अभिनेत्री श्रुतिका अर्जुन राज, प्रसिद्ध टीवी आर्टिस्ट विवियन देशना, पॉलिटिकल लीडर तेजेंद्र बग्गा, अभिनेत्री आरफीन खान, एडवोकेट गोरूंटा सदावर्ते , अभिनेत्री चाहत पांडे, टीवी आर्टिस्ट हेमा शर्मा, टीवी शो की मशहूर कलाकार एलिस कौशिक, रजत दलाल, ईशा सिंह, मुस्कान बनी ,फेमस टीवी आर्टिस्ट सहित देश के जाने-माने कलाकार इसमें भागीदारी निभा रहे हैं। इन सभी कलाकारों के साथ प्रदीप ने बातचीत कर उनके सितारों और भविष्य के बारे में जानकारी दी।गौरतलब है कि बीकानेर मूल के प्रदीप किराडू पिछले कई वर्षों से मुंबई में ज्योतिष के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है। प्रदीप के दादाजी बलभेश दिवाकर ने भी फिल्मों में कई गीत लिखे जो पॉपुलर रहे हैं । वे पहले बीकानेर वासी हैं जिन्होंने इसमें सितारों से मिलने के साथ-साथ उनको महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *