न्यूज़ भारती बीकानेर-, नववर्ष की पहली सुबह नत्थूसर गेट पर हुआ हादसा। अनियंत्रित कार ने फैक्ट्री के गेट पर मारी जोरदार टक्कर। नत्थूसर गेट पर बनी जोशी आइस फेक्ट्री के संचालक राजू जोशी ने बताया कि हमारे शोरूम के ऊपर ही घर बना हुआ है। अल्प सुबह करीब 6:30बजे एक तेज़ आवाज़ से हम सब की नींद खुली। दौड़कर जब नीचे आकर देखा तो हमारे शोरूम का शटर का गेट बुरी तरह से टूटा पड़ा है और गेट के आगे जो कांच का गेट लगा था वो और अंदर रखा सामान सब कुछ चकनाचूर हो रखा था। शोरूम में लगे सीसीटीवी में देखा तो पता चला कि एक सफेद रंग की कार अनियंत्रित होकर आई और शोरूम के गेट से टकराएगी जिसकी वजह से हादसा हुआ। जिसमे लाखो का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि हादसा अल्प सुबह हुआ जिसकी वजह से किसी के जान का नुकसान नही हुआ। टक्कर इतनी तेज थी जिसे अंदर में काउंटर टेबल कुर्सियां तक टूट गयी और फ्रीज भी गिर गया और शोरूम में कांच ही कांच बिखर गए। चालक कार लेकर हुआ फरार। मौके पर नयाशहर पुलिस पहुची और जाँच पड़ताल जारी है। सीसीटीवी के आधार पर कार की तलास जारी है।