Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 2 जनवरी। अपार आईडी जनरेशन, परीक्षा पर चर्चा एवं सड़क सुरक्षा माह संबंधित विषयों पर गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के संगठनों के की बैठक गुरुवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
समग्र शिक्षा सभागार में आयोजित बैठक में अपार आईडी एवं परीक्षा की तैयारी से जुड़े कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। शर्मा ने सड़क सुरक्षा माह के संबंध में जानकारी दी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं द्वारा जागरूकता आयामों में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने बाल वाहिनी संबंधित नियमों की पालना सख्ती से करने के लिए निर्देशित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग ने कहा कि छुट्टी के दिन स्कूल खुले मिलने की शिकायतों की गंभीरता से मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके मद्देनजर छुट्टी या छुट्टियों के दौरान स्कूल संचालन का कार्य नहीं किया जाना चाहिए।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील कुमार बोड़ा ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने अपार आईडी एवं परीक्षा पर चर्चा के लिए शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के लिए मोटिवेट किया। सहायक प्रशासनिक अधिकारी अविकांत पुरोहित एवं यू डाईस के जिला समन्वयक डॉ. दामोदर भाटी ने जानकारी दी। गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं की ओर से प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने अपार आईडी जनरेट करने में आ रही व्यावहारिक परेशानियों के बारे में बताया। जिनका मौके पर निस्तारण किया गया। स्कूल एज्यूकेशन वेलफेअर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू, स्कूल शिक्षा परिवार के मनोज कुमार राजपुरोहित एवं अब्दुल समद ने भी विचार व्यक्त किए। पैपा के डॉ. अभय सिंह टाक, राकेश कुमार जोशी, कृष्ण कुमार स्वामी, राकेश पंवार, सेवा के शैलेष भादाणी, शैलेंद्र कुमार यादव, एस एस पी के चंपालाल प्रजापत, मुकेश प्रजापत, नोखा से रामस्वरूप ज्याणी, मदनलाल सियाग, सुभाष चंद्र बिश्नोई, पांचू से मनीष कुमार व्यास एवं गंगाबिशन बिश्नोई, कोलायत से खींयाराम सेन, राजेंद्र पालीवाल व भंवरलाल उपाध्याय आदि इस दौरान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *