NEWSBHARTI BIKANER ; – बीकानेर, सोशल मीडिया “बीकानेरी गर्ल” से फेमस मोनिका राजपुरोहित और उनके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 9 जनवरी की बताई जा रही है। मोनिका ने आरोप लगाते हुए बताया कि बालोतरा में अपने शो लिए जा रही थी तब ये घटना हुई। जहा आसोतरा मंदिर के पास 30-40 अज्ञात लोग ने उनकी गाड़ी को घेर लिया।हमलावरों ने हथियारों से लैस होकर मोनिका के ड्राइवर युसुफ के साथ मारपीट की, मोनिका को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। घटना के दौरान पीड़िता और उनके पिता को लात-घूंसों से पीटा गया। पीड़िता के अनुसार, हमलावरों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया । पीड़ित परिवार ने सुरेश राजपुरोहित, मोनु बना , एसएस टाइगर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और अपहरण की साजिश का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाने में जुटी है आपको बता दे कि कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर मादक प्रदार्थ का प्रचार करने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था जिसकी वजह से ये चर्चा में आई थी
“बीकानेरी गर्ल” के साथ मारपीट और अपहरण की कोशिश
ByRajendra Kumar Chhangani
Jan 15, 2025 #“Bikaneri Girl”, #assault, #Attempt, #bikaner, #hindi news, #kidnap “, #letest news, #Rajasthan