Fri. Jan 16th, 2026

NEWS BHARTI BIKANER ;- 4 जनवरी, बीकानेर
श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा हर साल की तरह लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ बनाया गया। श्री गुरु अर्जुन दास जी दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर रहे। संक्रांति के अवसर पर गुरु अर्जुन दास जी द्वारा मूंगफली, गजक, रेवड़ी व खीर का प्रसाद श्री रूद्र हनुमान जी को भोग लगाकर बड़े हनुमान जी मंदिर के आगे वितरण किया गया। इस अवसर पर 30 मिनट का राम नाम का जाप व सत्संग करके तुलसी के पोंधे लगाए गये तथा गायों को गुड़ व हरा चारा व प्रसाद वितरण किया गया। समिति द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर भी सेवा कार्य जारी रहे।
श्री गुरू अर्जुन दास जी द्वारा मकर संक्रांति पर आशीर्वचन में कहा गया कि “सूर्य के मकर राशि पर रहते समय जहाँ कहीं भी गंगा में स्नान किया जाय, वह स्नान आदि के द्वारा सम्पूर्ण जगत्‌‍ को पवित्र करती और अन्त में देवलोक पहुँचाती है।इस समय किया हुआ तर्पण, दान और देवपूजन अक्षय होता है। कार्यक्रम में गुरु अर्जुन दास, उषा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, बसंत किराडू, हिमांशु किराडू, वैभव, हिमांशी व मयंक सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *