Sat. Jul 12th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो क्वार्टर्स और अन्य विकास कार्यों का किया लोकार्पण

बीकानेर, 23 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को कालू ग्राम पंचायत में आमजन के अभाव अभियोग सुने और आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो क्वार्टर्स तथा मोर्चरी रूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गोदारा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के लिए गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं विकसित होने से आमजन को राहत मिल रही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। इसके लिए नियमित रूप से नए भवनों की स्वीकृति के लिए राशि जारी की जा रही है। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में गत 1 वर्ष में नए स्वास्थ्य केंद्र भवन, उपकरण स्टाफ की नियुक्ति जैसे कार्य किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब, वंचित, किसान, युवा, महिला वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। सरकारी सेवाओं की नियमित और पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। गोदारा ने बताया कि नए क्वार्टर्स पर 25 लाख रुपए की लागत आई है जबकि मोर्चरी रूम के निर्माण पर 6 लाख रुपए करवाए गए हैं। विकास कार्यों के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे।
जनसुनवाई कर सुने आमजन के परिवाद
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कालू में जनसुनवाई कर आमजन के परिवाद सुने। जनसुनवाई के दौरान अनेक आए प्रतिनिधि मंडल और ग्रामीणों की मांग पर गोदारा ने विधायक निधि से 19 लाख रुपये की अनुशंसा जारी की ।
उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए विधानसभा क्षेत्र में नियमित रूप से जनता से मिलकर उनकी समस्याओं सुनते हुए कार्यवाही के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के लिए उपलब्ध रहें, आमजन की समस्याओं का अतिरिक्त संवेदनशीलता से निस्तारण किया जाए। जनसुनवाई के दौरान पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े परिवाद प्राप्त हुए, जिन पर कैबिनेट मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद
इस दौरान उपखंड अधिकारी लूणकरणसर दयानंद रुयल ,विकास अधिकारी किशोर कुमार, बीसीएमओ वैभव तंवर, तहसीलदार विनोद पूनिया, पीएचईडी के सहायक अभियंता भरत तंवर, जेडीवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता गिरधारी लाल, आईजीएनपी सहायक अभियंता गोविंद सिंह, सरपंच कालू सुगनी देवी तथा ग्राम विकास अधिकारी कालू विकास रोझ, लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा , उप प्रधान कैलाश सारस्वत , रामकुमार सारस्वत , जिला परिषद सदस्य राजू धतरवाल , पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा , रामनिवास मेघवाल, बाबूलाल लेघा , प्रकाशनाथ, गणपतदास स्वामी , राधाकिशन पारीक, राजाराम झोरड , अमराराम सियाग , रावांसर सरपंच बिशननाथ सिद्ध, रामबाग सरपंच नेतराम गोदारा , कूजटी सरपंच श्रवण मुंड , खोखराना सरपंच सतपाल गोदारा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *