बीकानेर, 25 नवंबर। जिले के सातों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। महिला व पुरुष मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। गुलाबी सर्दी के बीच सुबह से ही मतदान के लिए लोग पहुंचने लगे। यह सिलसिला शाम 6 बजे तक चला।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। उन्होंने बताया कि सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गये।6 बजे तक कतारों में लगे मतदाताओं को वोट दिलवाना सुनिश्चित किया गया।
दिव्यांग मतदाताओं ने किया सुगमता से मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र तक आने जाने की विशेष व्यवस्थाएं की गई। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने की व्यवस्था के चलते बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाता आसानी से अपने वोट का प्रयोग करने पहुंचे। मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों पर बने सुविधा केन्द्रों में पहुंच मार्गदर्शन लिया।