NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 28 जनवरी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम की शिकायत मिलने पर मंगलवार को रसद विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई कर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, गैस रिफिलिंग मशीन एवं 20 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। शिकायत मिलने पर रसद विभाग की टीम ने गांव कानासर में नखत बन्ना मंदिर के सामने जेठाराम को अपने घर पर रही ही घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग और भंडारण करते पाया। निरीक्षण दल में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह शामिल रहे। संबंधित के विरुद्ध विभाग आरोपी के विरूद्ध एलपीजी अधिनियम 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। उनके विरूद्ध सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा।