Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – ग्रामवासियों को मिलेगी सुचारू और निर्बाध विद्युत आपूर्ति
बीकानेर, 2 फरवरी। विधायक श्री ताराचन्द सारस्वत ने रविवार को भोजास में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास और दुसारणा में 33 केवी जीएसएस लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि दोनों ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों की लम्बित मांग पूरी हुई।


इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पिछले सवा साल से आमजन के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य करवा रही है। आमजन को बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा सुविधा सुलभ करवाने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं। इसी श्रृंखला में भोजास में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास दुसारणा में 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया गया है। अब इन क्षेत्रों में बिजली संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी तथा क्षेत्र के लोगों को निरंतर सुचारू सुलभ हो सकेगी।
विधायक श्री सारस्वत ने कहा कि क्षेत्र की अधिकतर जनता कृषि पर निर्भर है। इसके मद्देनजर किसानों को बिजली सुचारू उपलब्ध हो सके, इसके लिए ओर अधिक प्रयास किए जाएंगे।

इनकी रही उपस्थिति
भोजास में गोरधन सिंह, लालसिंह राजपुरोहित, गोपालसिंह, माल सिंह तथा चालम सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद विधायक ने दुसारणा में नवनिर्मित 33/11 जीएसएस का लोकार्पण करके स्विच चालू किया। कार्यक्रम में शेरसिंह, भंवरलाल तरड़, मालाराम, किसनाराम, शादीराम जाट आदि मौजूद रहे। इस दौरान विधायक सारस्वत के साथ महेंद्र सिंह तंवर, तोलाराम तावनिया, जगदीश पारीक, मोहननाथ सिद्ध, अगरसिंह कोटासर, जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, रामसिंह जागीरदार, मूलचंद इन्दोरीया, देवनाथ सिद्ध, उत्तमनाथ सिद्ध, गोविन्द सारस्वत तथा विद्युत निगम के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम भवानी प्रकाश ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *