Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; – किसानों को वितरित होंगी 5.65 लाख पॉलिसियां
बीकानेर, 3 फरवरी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की फसलों से जुड़े हुए जोखिम की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई करने का माध्यम है। संयुक्त निदेशक कृषि मदन लाल ने बताया कि योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदा और मौसमी घटनाओं के चलते फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर, किसानों को मुआवजा दिया जाता है।
कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 जनवरी तक बैंकों द्वारा ऋणी किसानों की फसलों का बीमा किया गया। फसल काटकर सूखने के लिए रखी गई फसलों में, फसल खराब होने पर फसल बीमा का लाभ लेने हेतु किसानों को 72 घंटे के अंतराल में टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज करवाते समय फसल बीमा पॉलिसी की आवश्यकता होती है।फसल बीमा योजना किसानों की फसलों से जुड़े हुए जोखिम की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई करने का माध्यम है।


फार्मर रजिस्ट्री कैंपों में होगा पॉलिसी वितरण
संयुक्त निदेशक कृषि मदन लाल ने बताया कि ऋणी किसानों को बैंकों द्वारा बनाई गई पॉलिसी का वितरण 5 फरवरी को आयोजित होने फार्मर रजिस्ट्री कैंपों में किया जाएगा। जिसमें फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि व कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे। कैम्प में कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिससे अधिक कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ ले सकेंगे। किसान फसल नुकसान होने पर अपनी पाॅलीसी नम्बर की सहायता से शिकायत दर्ज करवा कर, फसल नुकसान की मुआवजा ले सकते हैं।
जिले में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत गाढ़वाला में हुआ। जिसमें 158 फसल बीमा पॉलीसी का 100 किसानों को वितरण किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक कृषि सुरेंद्र कुमार मारू ने किसानों को पॉलिसी वितरण की। उन्होंने मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान एवं फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी।
पॉलिसी वितरण कार्यक्रम में सांख्यिकी अधिकारी श्याम सुंदर अग्रवाल, कृषि विभाग से सोमा बिश्नोई, सोनल बिश्नोई, मालाराम जाट, भारतीय कृषि बीमा कंपनी के क्लस्टर समन्यवक श्री दीपक सिंह एवम जिला समन्यवक पुनीत शर्मा, तहसील समन्यवक बजरंग, जितेंद्र व प्रगतिशील किसान उपस्थिति रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *