Sun. Jul 13th, 2025

NEWS VHARTI BIKANER ; – जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
बीकानेर, 6 फरवरी। संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के मद्देनजर आयुर्वेद स्वास्थ्य चेतना रैली गुरुवार को निकाली गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल ने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बान्द्राबास से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके मद्देनजर मेले का व्यापक प्रचार-प्रचार किया जाए। मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं प्रभावी रहें।
रैली यहां से रवाना होकर गोगागेट, बड़ा बाजार, आचार्य चौक, मोहता चौक, बारह गुवाड़, नत्थूसर गेट होते हुए मेला स्थल एमएम ग्राउंड पहुंची।


इसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक, कार्मिक तथा राजकीय आयुर्वैदिक महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। रैली के दौरान ई-रिक्शा और पेम्प्लेट्स के माध्यम से आमजन को भागीदारी का आह्वान किया गया।
आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम रामावत ने बताया कि चार दिवसीय मेले की शुरुआत 8 फरवरी को होगी। प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 7 बजे तक मिला आमजन के लिए खुला रहेगा। इसमें आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञों की चिकित्सा परामर्श सेवाएं, स्वास्थ्य परीक्षण और औषधि वितरण की निःशुल्क सुविधा रहेगी।
उपनिदेशक डॉ. प्रभु दयाल जाट ने बताया कि मेले में पंचकर्म, क्षारसूत्र, योग तथा स्त्री रोग विशेषज्ञों की निःशुल्क सेवाएं रहेंगी। सौंदर्य विशेषज्ञ द्वारा सौंदर्य प्रसाधन की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।
रैली की समाप्ति पर राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा ने आगंतुकों का आभार जताया।
इस दौरान डॉ. सुधांशु व्यास, डॉ. जितेंद्र सिंह भाटी, डॉ. सुरेश सैनी और डॉ इरशाद रफीक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *