Sat. Jul 12th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ;- शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक रहे मुख्य अतिथि
बीकानेर, 17 फरवरी। सेठ भैरूदान करनाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित ब्लॉक (हॉल एवं कक्षा कक्ष) का लोकार्पण समारोह शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक श्री गोपालराम बिरड़ा के मुख्य आतिथ्य में शिलालेख स्थापन ,पूजन और कक्षा-कक्षों का फीता काटकर हुआ। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती पूजन, दीप प्रज्ज्वलन तथा बालिकाओं द्वारा दीप पूजन मंत्र गायन के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दी। इस दौरान विद्यालय के भामाशाह करनाणी परिवार के स्व.सत्यनारायण करनाणी के पुत्र गोपाल दास करनाणी, किशन लाल करनाणी एवं बिजय कुमार करनाणी, जगदीश करनाणी सहित 30 अतिथि मौजूद रहे। प्राचार्या डाँ. जयश्री चौऋषिया की अगुवाई में शाला परिवार, एसडीएमसी, एसएमसी पदाधिकारियों, सदस्यों सहित शाला स्टाफ द्वारा इनका स्वागत किया गया।


मुख्य अतिथि श्री बिरड़ा ने दानदाताओं के प्रयास एवं विद्यालय के विकास में उनकी भूमिका को प्रशंसनीय एवं महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शाला के उत्तरोत्तर भौतिक विकास में इसी तरह भागीदारी किये जाने के करनाणी परिवार के संकल्प की सराहना की। इस अवसर पर शाला की वर्तमान और पूर्व संस्था प्रधानों , शिक्षकों, मंत्रालयिक कर्मचारियों का करनाणी परिवार द्वारा सम्मान प्रतीक भेट कर स्वागत किया गया। करनाणी परिवार का स्वागत संस्था प्रधान शाला स्टाफ, एसडीएमसी सदस्य एसएमसी सदस्यों ने मिलकर किया। संस्था प्रधान द्वारा ‘मंगल हर्ष छाया है, शुभ दिवस आया है’ स्वरचित रचना के माध्यम से दानदाताओं का आभार जताया। उन्होंने बताया कि 5 जून 2023 को शुरू हुआ निर्माण कार्य 17 फरवरी 2025 को पूर्ण हुआ। आगंतुकों का आभार उप प्राचार्य शारदा सुथार उपप्राचार्य ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। इस अवसर पर श्रीमती अनुपमा सुथार, श्रीमती राजकुमारी मारू, श्री कमल किशोर प्रजापत, श्री हेमंत सिंह सोढा., श्रीमती शोभा रानी पांडे ,श्रीमती ममता शर्मा श्रीमती प्रियंका परसोया श्रीमती स्वर्णलता पारीक, श्रीमती संतोष बारिया, श्रीमती शबनम बानो, श्रीमती बसंती देवी, श्री मुकेश नाई, श्री शिवचंद जी पडिहार और श्री रामदयाल जी पंचारिया जी को सम्मान प्रतीक भेट कर उनका स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *