NEWS BHARTI BIKANER ; –स्थानीय एम एम ग्राउंड मैदान पर पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य को आज उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा और खेलकूद से जुड़े लगभग सभी कोचों, खिलाड़ियों ने श्रद्धांजली अर्पित की।
इस अवसर पर बोड़ा ने यष्टिका के खेल के प्रति नियमितता,कड़ा अभ्यास और अनुशासन को सभी खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा बताया और कहा की पूरे बीकानेर खेल जगत ने एक होनहार खिलाड़ी को खो दिया हे।खेल प्रभारी रामेंद्र हर्ष ने आचार्य को एक प्रेरणा बताया की किस संकल्प के साथ उसने कड़ी मेहनत से अपनी मंजिल पाई थी।
फिजिकल टीचर्स प्रांतीय अध्यक्ष धूमल भाटी खेल प्रभारी रामकुमार पुरोहित ने भी आचार्य की प्रतिभा के बारे में बताया।
इस अवसर पर तीरंदाजी कोच आनन्द स्वामी,अनिल चांगरा और अजय ठोलिया, वेट लिफ्टिंग तथा पॉवर लिफ्टिंग कोच दुर्गाशंकर व्यास, माणक व्यास, दीपक नारायण व्यास योग कोच सुरेंद्र हर्ष, टेनिस कोच मोहमद नईम, जिम्नास्टिक कोच शिवराज सिंह शेखावत,क्रिकेट कोच रोहित बिश्नोई, फुटबॉल कोच जे पी रंगा,अभिषेक पुरोहित क्रिकेट सहित बालक बालिका खिलाड़ियों ने श्रद्धांजली अर्पित की।
अंत में पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।
