Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ;- बीकानेर, 21 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में स्वेच्छा से लाभ त्याग के लिए ‘गिव अप अभियान’ के तहत 28 फरवरी अपात्र लाभार्थी अपना नाम हटवा सकते हैं। अब तक योजना से जुड़े 25 हजार से अधिक व्यक्तियों ने अपने नाम हटवाए हैं।
जिला रसद अधिकारी श्री नरेश शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल ऐसे लाभार्थी जो सक्षम हैं, लेकिन फिर भी योजना का लाभ उठा रहे हैं, उनके विरूद्ध नोटिस जारी किए जा रहे हैं और 28 फरवरी 2025 के बाद योजना का लाभ ले रहे अपात्र व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी तथा राशि भी वसूल की जाएगी। इसी क्रम में ऐसे सरकारी कार्मिक जिन्होंने नौकरी के दौरान सरकारी राशन उठाया उनके विरूद्ध भी कार्रवाई जारी है। जिले में कुल 1 हजार 669 सरकारी कार्मिकों की पहचान की गई है। इनमें से 1 हजार 348 के नाम हटाए जाकर शेष 265 के विरूद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। जिले में ऐसे सरकारी कर्मियों से अब तक 1.90 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थी तक सही माप और सही समय पर खाद्यान्न पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मनोनीत समस्त 53 सदस्यों को आमंत्रित कर उनके विचार एवं सुझावों पर समीक्षा हेतु 27 फरवरी को जिला कार्यालय स्तर पर खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *