Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; –  बीकानेर। मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल राज्यस्तरीय टूर्नामेंट 1 मार्च से 7 मार्च तक बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम में खेला जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने पत्रकाराें काे बताया कि टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें बीकानेर, जोधपुर, जयपुर की दो-दो तथा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ कोटा, अजमेर ,नागौर और करौली की एक-एक टीम में शामिल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पूर्व मंत्री डॉ बी कल्ला ने कहा कि राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 21000 रुपये और उपविजेता टीम को 11000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। कमेटी के मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया आयोजन समिति के कमल कल्ला ने कहा कि सभी मैच रात को दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। भाजयुमो अध्यक्ष वेद व्यास, नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, उद्यमी राजेश पारीक ( एसआईपी वाला ), आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास, शिवशंकर जागा, शंकर बोहरा, जे पी व्यास, अमित व्यास, संतोष रंगा सहित अनेक माैजूद थे। अतिथियाें ने ट्राॅफी का अनावरण किया। सभी मैच शाम 7:00 बजे शुरू होंगे। फाइनल 7 मार्च को होगा। कमेटी के सलाहकार गोकुल व्यास ने भी अपनी बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *