NEWS BHARTI BIKANER ; –बाबा श्री महाकालेश्वर की अनंत कृपा से अपनी प्रभावी सकारात्मक पत्रकारिता के फील्ड में सिल्वर जुबली मना रहे डॉ संजय जोशी विगत कुछ वर्षों से एस्ट्रो जर्नलिज्म के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्हें अयोध्या में आईवीएएफ के एस्ट्रोलॉजी सिंपोजियम–2025 में बतौर अतिथि शामिल होने का सौभाग्य मिला, अनेक पूज्य विद्वान अतिथियों, ज्योतिर्विदों द्वारा यहां उनका स्वागत सम्मान के साथ “ज्योतिष राजऋषि” अवॉर्ड से नवाजा गया।
