NEWS BHARTI BIKANER ; – बीकानेर, 5 मार्च। एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल में बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमों द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को गैर संचारी रोगों के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजश्री, डॉ. अनिता सिंह, डॉ कमल जैन एवं अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मुख्यतया पुरुषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित समसत जांच की गई। शिविर में आवश्यक बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया।
शिविर में 115 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 1 महिला का पेप्स्मीयर लिया गया।
फिजियोथैरेपी में डॉ. मनीष गहलोत द्वारा 22 मरीजों को थेरेपी दी गई। साथ ही 25 मरीजों की एक की गई एवं उनका सलाह उपचार मौके पर ही दिए गए।
शिविर में जिला एनसीडी इकाई से उमेश पुरोहित, सुनील रावत, नर्सिंग ऑफिसर ऋषि गहलोत, ईसीजी टेक्निशियन बाबूलाल आदि ने कैंप में सहयोग प्रदान किया।
