NEWS BHARTI BIKANER ; –लटियाल नाट्य कला संस्थान द्वारा आयोजित जमुना दास की रम्मत का महा अभ्यास स्थानीय चौथानी ओझा चौक में हुआ रम्मत निर्देशक एडवोकेट मदन गोपाल व्यास के नेतृत्व में रमत कभी जम्मू मस्तान द्वारा रचित ख्याल चौमासा का मंचन हुआ । रमत में वरिष्ठ कलाकार शत्रुघ्न ओझा, रामकिशन व्यास , सूर्य प्रकाश, प्रेम नारायण, मुकेश, रवि ,दिनेश, सुनील, परमेश्वर, मनोज, मनमोहन, श्याम सुंदर जुगल ओझा, मनमोहन, अशोक कुमार कान्हा बसंत, अभिषेक बाबू, परमेश्वर व्यास, राहुल व्यास, जगदीश उर्फ बंटी, शरद नारायण जी बृजेश्वर काला महाराज अशोक जी शर्मा महेश पुरोहित अमरनाथ गौरव गोपू वह मोहल्ले के अन्य मौजूद व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ।
