Sun. Jan 18th, 2026

NEWS BHARTI BIKANER ; –

न्यूज़ भारती 17 अप्रैल बीकानेर की लोक संस्कृति और तीज त्यौहार सहित मारवाड़ी भाषा को नई पहचान देने की लंबे समय से कवायत कर रहे राजेंद्र छंगाणी उर्फ “राजू भाई” ने बताया इस बार नगर स्थापना दिवस पर भारती ऑडियो का न्यू सॉन्ग 2025

”म्हारे बीकानेर रो आई वर्षगांठ डागले किना उड़े” के पोस्टर का विमोचन नगर विधायक जेठानंद जी व्यास के कर कमलो द्वारा किया गया, प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार छंगाणी ने बताया कि इस गाने का वीडियो भी स्थापना दिवस पर लॉन्च किया जाएगा इस गाने के गीतकार इरशाद अज़ीज़ है जबकि इस गाने में आवाज व संगीत रफीक राजा ने दिया है रफीक राजा इन्होंने मरू नगरी से उठकर माया नगरी में बीकानेर का नाम रोशन किया है आपने प्लेबैक सिंगर में कुमार सानू, उदित नारायण, सुरेश वाडेकर,अनूप जलोटा, जावेदअली,शान, सोनू निगम,शबाब साबरी,कविता कृष्णमूर्ति,अलका याग्निक, साधना सरगम,अगम कुमार निगम, व फिल्म इंडस्ट्री के नामी सिंगरो को अपने म्यूजिक में गंवाया है भारती ऑडियो के छंगाणी जी ने बताया कि इस मौके पर इस गीत के अरेंजर ताहिर हसन द्वारा किया गया वह रिकॉर्डिंग चौधरी स्टूडियो में की गई विमोचन के मौके पर योगेश बोडा, सत्तू छंगाणी डायरेक्टर व एक्टर अशोक उपाध्याय, एक्टर प्रेम राजस्थानी जागा, प्रोड्यूसर कंट्रोलर बाबा खान, पोस्टर डिजाइनर कमल जी श्रीमाली, नरेश पुरोहित,अनिल आचार्य उर्फ कट्टी, कैमरामैन अमरजीत सिंह, जफरअली, श्याम जी छंगाणी, केशव छंगाणी, नौशाद भाई, मुरली व्यास, राजा, महेंद्र जीजोशी पत्रकार, अमित व्यास, मूलचंद मारू, वह अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे भारत भारती ऑडियो इससे पहले भी भजनों सहित कई म्यूजिक एल्बम रिलीज कर चुकी है इंडियन आईडल 2 संदीप आचार्य सहित सहित शहर की कई नई उभरती प्रतिभाओं को मंच दे चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *