NEWS BHARTI BBIKANER ; – संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने 2024 सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है।UPSC CSE Final Result 2024 OUT, कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन सिविल सर्विस के लिए हुआ है। रिजल्ट के साथ टॉपर्स के नाम और उनकी रैंक भी जारी हो गई है। अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से UPSC Result 2024 और कटऑफ देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप इस लाइव ब्लॉग में भी सभी अपडेट चेक कर सकते हैं।
बीकानेर पुष्करणा समाज के आदित्य आचार्य का चयन
बीकानेर के आचार्य चौक निवासी आदित्य आचार्य का चयन यूपीएससी की परीक्षा में होने पर बीकानेर में ख़ुशी का माहौल हैlआपको बता दे किआचार्य मूल रूप से बीकानेर से है जो कि अभी जयपुर में रह रहे है lआदित्य आचार्य जन संघ नेता शेरे चाँद जी के पौत्र हैl आदित्य ने यह मुकाम पहले प्रयास में ही प्राप्त किया है lआदित्य ने 96% अंक प्राप्त किए है lआदित्य ने अपने सफलता का श्रेय अपने परिजनों गुरुओ और उन सभी को दिया है जिन्होंने इस परीक्षा को पास करने में सहयोग किया यह जानकारी श्यामलाल छंगानी ने न्यूज़ भारती कार्यालय में दी
न्यूज़ भारती के कार्यालय में लक्ष्मीनाथ भक्त मंडल के श्याम सुंदर आचार्य उर्फ गोगडू महाराज ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने जिसमें श्यामलाल छंगाणी, इंद्रप्रकाश जी छंगाणी, नाथजी, राजा आचार्य, लीडर, सेशग जी चक्की वाले, बुंडू रंगरेज,घनश्याम, जितेंद्र छंगाणी, सुरेंद्र छंगाणी, व सभी चाय पटी के मित्र मंडल इस मौके पर खुशी का इजहार किया वह सभी भक्त मंडल के प्रेमियों को मिठाई बाटकर खुशी जाहिर की यह पूरे बीकानेर के लिए गौरव की बात है कि पुष्करणा समाज से पहले आईपीएस आचार्य के चौक शैरे चांद जी के पोत्र ने
94% अंक लाकर योग्यता हासिल की यह खबर कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है, खासकर उन लोगों के लिए जो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। आदित्य की सफलता ने दिखाया है कि कड़ी मेहनत और लगन से पहले प्रयास में ही आईएएस अधिकारी बनने की क्षमता है