Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHARTI BIKANER ; –iपंचायत समिति बीकानेर की साधारण सभा की बैठक दिनांक 25.04.2025 को पंचायत समिति सभागार में प्रधान राजकुमार कस्वां की अध्यक्षता व श्रीमान् सुमीत जी गोदारा केबिनेट मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात के मुख्य अतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में पानी, बिजली, सार्वजनिक निर्माण, वन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, शिक्षा, सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य/परिवार कल्याण, कृषि, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी, पंचायती राज विभाग

. की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की गई तथा विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए की गई मांगों तथा समस्याओं को बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई
इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पात्र योग्यजनों को योजना से जुडने रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु निर्देश दिए गए तथा जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों को जनोपयोगी कार्य तथा सेवा का आहवान किया गया।


प्रधान कस्वां ने समस्त जनप्रतिनिधियों को आहवान किया कि पंचायत समिति सभी माननीय जनप्रतिनिधियों की है वे सक्रिय होकर अपने क्षेत्र की समस्यों/जन सुविधा के कार्यो के प्रस्ताव उपलब्ध करावे ताकि विकास कार्य करवाये जा सके।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् श्री सोहनलाल ने सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं क्षेत्र भागीदारी को जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया।
बैठक का संचालन विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम ने किया तथा पंचायत समिति एसएफसी विकास कार्यों, निजी आय व्यय से कमेटी द्वारा प्राप्त विकास कार्यों बीपीडीपी कार्य योजना तथा अन्य योजनाओं के अनुमोदन का प्रस्ताव सभा में प्रस्तुत किया गया। जिसे सर्वसम्मिति से पारित किया गया। बैठक में पंचायत समिति के सदस्य धर्मचन्द संगवा, रविशंकर, अर्जुनराम, गोमती देवी, श्रीमती दमयंती देवी, सुमन देवी, रामेश्वर लाल जाखड, जगदीश कस्वां व पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिडमलसर के सरंपच श्री रामदयाल, कालासर पुनमदेवी, कोलासर राधेश्याम, राजेरा महेन्द्र गोदारा, शेरेरा मनीषा गोदारा, बेलासर प्रिया देवी व अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा मांगे तथा विचार प्रकट किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *