Sun. Jul 13th, 2025

NEWS BHSARTI BIKANER ; –बीकानेर, 26 अप्रैल। नगर थरपणा उछब समिति की ओर से शनिवार को देशभक्ति के गीतों का कार्यक्रम नत्थूसर गेट के बाहर स्थित बड़ा गणेश मंदिर के आगे किया गया।
समिति संयोजक जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि पहलगाम में हुई घटना के बाद कार्यक्रम को शहीदों की स्मृति की थीम पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राहुल जोशी, नवीन आचार्य, यश पुरोहित, कान्हा बीकानेरी, भंवर भाई आदि स्थानीय कलाकारों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम सह संयोजक आशा आचार्य ने बताया कि कलाकारों द्वारा मेरा करमां तू, हल्दीघाटी में समर लड़यो, मेरे देश की धरती और ए मेरे प्यारे वतन…जैसे गीत प्रस्तुत किए। चंद्रकला व्यास और सरिता व्यास ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। पूर्व पार्षद सुधा आचार्य ने शंखनाद किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा कि बीकानेर का स्थापना दिवस प्रत्येक बीकानेरी के लिए पर्व है। लेकिन इस बार पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई कुत्सित घटना के कारण यह कार्यक्रम शहीदों को समर्पित किया गया। विधायक ने भी देशभक्ति से जुड़ा गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान पहलगाम घटना में दिवंगत देशवासियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा और राजा सांखी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान अनिल आचार्य, किशन चौधरी, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, जे.पी. व्यस, शिव कुमार रंगा, कैलाश भार्गव, सत्तू छंगाणी, द्वारका दास ओझा, भंवर पुरोहित, किशोर आचार्य, कमल सांखला, रघुवीर प्रजापत, मुरली व्यास, गुर्जर गौड़ समाज अध्यक्ष विजय जोशी, राम कुमार व्यास, मण्डल अध्यक्ष दिनेश चौहान, विशाल गोलछा, कपिल शर्मा, प्रकाश चंद मेघवाल, प्रेम गहलोत, पूर्व पार्षद रामदयाल पंचारिया, भंवर साहू, किशोर आचार्य, राम कुमार व्यास सहित अनेक लोग मौजूद र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *